पाकुड़, अगस्त 25 -- कालाजार उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर सोमवार को उत्क्रमित उच्च विद्यालय गढ़बाड़ी-महेशपुर के भारत स्काउट एंड गाइड के छात्र-छात्राओं ने भारत स्काउट एंड गाइड के जिला सचिव सह शिक्षक सरोज कुमार पांडेय के नेतृत्व में प्रखंड के दुबराजपुर गांव में जागरूकता अभियान चलाया। अभियान के क्रम में भारत स्काउट एंड गाइड के सदस्य छात्र-छात्राओं ने दुबराजपुर गांव का भ्रमण कर लोगों को कालाजार बीमारी के प्रति जानकारी देते हुए सचेत रहने तथा किसी भी प्रकार के लक्षण दिखने पर बचाव व उपचार हेतु नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाकर चिकित्सक को दिखाकर उनके परामर्श के अनुसार कार्य करने के बारे में बताया। साथ ही घर के आसपास गंदगी और गंगा जल जमाव न होने देने की बात कही। बताया कि कालाजार बीमारी संक्रमण से होता है। जो परजीवी बालू मक्खी से फैलता है। कालाजार बीमारी के...