पूर्णिया, जनवरी 10 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। एक दौर था जब कालाजार के कारण कई लोगों की जान तक चली गयी। पूर्णिया से अब इस रोग का नामोनिशान मिटने लगा है। जिले में पिछले एक वर्ष में कालाजार के 22 रोगी की पहचान हुई है। इससे पूर्व पिछले वर्ष भी 20 रोगी पाए गए थे। अधिकारियों की मानें तो कालाजार के रोग उन्मूलन कार्यक्रम से पूरी तरह से नियंत्रण में कालाजार रोग आ रहा है। आने वाले दिनों में इसमें और कमी आयेगी। जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ आर पी मंडल ने बताया कि पहले की अपेक्षा कालाजार रोग में अब कमी आ रही है। हालांकि यह भी मानते हैं कि जिले के 40 लाख से अधिक की आबादी है। ऐसे में कुछ न कुछ तो रोगी निकलेगा। इसलिए रोग पूरी तरह से समाप्त तो नहीं होगा मगर कमी जरूर आयेगी। भीडीसीओ रविनन्दन सिंह ने बताया कि अभी जिले में कालाजार के कुल 22 रोगी हैं। इन...