पाकुड़, अगस्त 20 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। सदर अस्पताल सभागार में आगामी आईआरएस एवं द्वितीय चक्र एसीडी 2025 से संबंधित तीन दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का समापन बुधवार को हुआ। कार्यशाला में सभी एमटीएस, केटीएस, एसआई, सीएचओ, एमपीडब्ल्यू, एसएफडब्ल्यू एवं एफडब्ल्यू ने भाग लिया। उपायुक्त मनीष कुमार ने कालाजार और मलेरिया को जड़ से खत्म करने के लिए विशेष निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रथम चक्र में आईआरएस छिड़काव में बेहतर काम हुआ था और इस बार भी सभी को अपने दायित्वों का निर्वाहन करते हुए सही ढंग से एसपी पांच प्रतिशत का छिड़काव करना होगा। सभी घरों गोहाल, बरामदा आदि में पूर्ण रूपेण करें, ताकि बालू मक्खी खत्म हो और हम अपने जिला को कालाजार मुक्त घोषित करें। उपायुक्त ने कहा कि छिड़काव कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले को सम्मानित किया जाएगा। एक सप्ताह ...