उरई, नवम्बर 2 -- कालपी। प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त दुरूस्त करने के लिए तहसील प्रशासन ने लेखपालो का क्षेत्र परिवर्तन किया है जिसमे 43 लेखपाल को इधर से उधर किया गया है तो 11 अपने मूल स्थान पर रहेगे। शनिवार देर शाम तहसीलदार ने लेखपालों के क्षेत्रो में परिवर्तन किय। सन्तराम पाल को सतरहजू, दिलीप कुमार को मडैया और रायपुर तो राजेश पाल को जकसिया, हरचन्दपुर, दीपेन्द्र राजपूत को बाबई के साथ चरसौनी, राजकमल को उरकराकला के अलावा निवहना, योगेश यादव को कीरतपुर , मैनूपुर तो पूर्णेन्द्र पाण्डेय पिपराया में सेवाए देगे। इसके अलावा सोहरापुर आटा तथा मुसमरिया भेजा गया है तो कमलेश द्विवेदी करमचन्दपुर और कुरहना और सुमित यादव रैला इकौना जाएगे। इसके साथ ही राहुल साहू बैरई और गढगँवा तथा मुईउददीन दमरास भिटारी , आकाश चौधरी को चर्चित गांव गुलौली का जिम्मा सौंपा गया है त...