उरई, दिसम्बर 22 -- कालपी। निराश्रित एवं गरीबों को सर्दी से बचाव के लिए कम्बल वितरण शुरू हो गया है।तहसील प्रशासन पहले चरण में 1500 कम्बल बांटेगा। शासन द्वारा प्रति वर्ष गरीब व निराश्रित एवं जरूरत मन्दों को सर्दी से बचाव के लिए राजस्व विभाग के माध्यम से कम्बल वितरण कराया जाता है। सर्दी अब शबाब पर पहुँच गयी है जिसके चलते शासन ने कम्बल वितरण की शुरुआत कर दी है। तहसीलदार अभिनव तिवारी के अनुसार 1500 कम्बल की खेप आ चुकी है जिसका वितरण लेखपालों के माध्यम से शुरू हो गया है। उनके मुताबिक इस बार तहसील प्रशासन किसी भी समाजसेवी संस्था के माध्यम से कम्बल वितरण नहीं करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...