गया, जनवरी 24 -- बोधगया के कालचक्र मैदान में शनिवार को महिला सशक्तिकरण को समर्पित महिला महोत्सव-2026 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन डीडीसी शैलेश कुमार दास ने विधिवत तरीके से किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि महिलाएं आज हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा और नेतृत्व क्षमता का परिचय दे रही है। ऐसे आयोजन उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। कार्यक्रम की शुरुआत गणमान्य अतिथियों के स्वागत एवं दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद स्वागत गीत, गायन, नृत्य एवं नृत्य-नाटिका जैसी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। किलकारी की बालिकाओं द्वारा नृत्य, कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय गया की बालिकाओं द्वारा जूडो-कराटे का प्रदर्शन, नृत्य-नाटिका व निबंध प्रतियोगिता, महिला पर्यवेक्षिकाओं द्वारा म्यूजिकल चेयर, आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा पासिंग द बॉल सहित महोत्सव में विभिन्...