हमीरपुर, अक्टूबर 12 -- कुरारा। विकासक्षेत्र के जल्ला गांव स्थित कालका देवी मंदिर में पारा गांव के तथा कस्बा के बाद्य एवं गायक कलाकारों द्वारा सुंदर कांड के पाठ का आयोजन किया गया। क्षेत्र के पारा गांव व कस्बा कुरारा के संगीत कलाकारों के संयुक्त कार्यक्रम में जल्ला गांव स्थित मां कालका देवी मंदिर में संगीतमय सुंदर कांड का पाठ कार्यक्रम का आयोजन किया। सुबह से कार्यक्रम का शुभारंभ होकर देर शाम तक पाठ का चलता रहा। शाम को समापन अवसर पर ग्रामीणों को प्रसाद का वितरण किया गया। कार्यकम में जल्ला तथा पारा के ग्रामीण सहित श्रीप्रकाश भारती पारा, ग्राम प्रधान संतोष कुमार, सुरेंद्र सिंह, कृष्ण कुमार मिश्रा, शिवम विश्वकर्मा, मोनू मिश्रा, रामू पाल,आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...