औरंगाबाद, जनवरी 13 -- बड़े़म थाना पुलिस ने मंगलवार सुबह वाहन जांच के दौरान ससना बाजार के समीप नवीनगर-बारुण मुख्य सड़क पर एक कार से 947 बोतल देसी और विदेशी शराब बरामद की है। इस दौरान शराब तस्कर रोहतास जिले के तिलौथू थाना क्षेत्र अंतर्गत जयनगरा गांव निवासी चंद्रकिशोर कुमार को गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष अमरजीत चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक कार से भारी मात्रा में शराब लाई जा रही है जिसके बाद वाहन जांच शुरू की गई। जांच के क्रम में एक संदिग्ध कार को रोककर तलाशी ली गई तो कार्टन में रखी देसी और विदेशी शराब मिली। पुलिस ने बरामद शराब और कार को जब्त कर लिया है तथा गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। मकर संक्रांति आज, पर्व को लेकर ग्रामीणों में उत्साह गोह, संवाद सूत्र। मकर संक्रांति का पर्व को लेकर ग्रामीणों ...