मुजफ्फरपुर, सितम्बर 5 -- सरैया। एनएच 722 पर शुक्रवार को पुलिस ने कार पर लोड 49 कार्टन विदेशी शराब बरामद की है। वहीं, कार चालक धनबाद निवासी बुधन भुईयां को गिरफ्तार कर लिया। थानेदार सुभाष मुखिया ने बताया कि सूचना मिली थी कि कार से विदेशी शराब की खेप आनेवाली है। उसके बाद बाया नदी पुल पर वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस बीच कार को रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर चालक तेजी से कार लेकर भागने लगा, जिसे खदेड़कर पोखरैरा टोल के पास पकड़ लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...