अमरोहा, जनवरी 15 -- हसनपुर। भाकियू बीआर आंबेडकर के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. दिग्विजय सिंह भाटी पर एक और मुकदमा दर्ज हुआ है। कोतवाली पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए स्टंटबाजी के एक वीडियो का संज्ञान लेते उनके खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस के मुताबिक बीती 13 जनवरी को नगर के अतरासी अड्डे के पास संभल-गजरौला बाईपास मार्ग पर दिग्विजय भाटी का काफिला गुजर रहा था। आरोप है कि इस दौरान संगठन पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने काफिले में शामिल कारों को लापरवाही और खतरनाक तरीके से चलाया। वीडियो में लोग चलती गाड़ियों की छतों पर बैठे और खिड़कियों से बाहर निकलकर स्टंट करते दिखाई दे रहे हैं। इस स्टंटबाजी के कारण मुख्य मार्ग बाधित हुआ, जिससे एंबुलेंस और अन्य आपातकालीन वाहन भी जाम में फंसे रहे। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमपाल सिंह ने बताया कि कस्बा इंचार्ज राम ...