पूर्णिया, जुलाई 11 -- बायसी, एक संवाददाता। डगरूआ थानाक्षेत्र में प्रखंड के सामने एक कार से विदेशी शराब की खेप के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया गया। वहीं कार से 105 लीटर 780 एमएल विदेशी शराब बरामद की गई। थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कार संख्या बीआर 11 बीआर 0801 में बंगाल से बायसी रास्ते शराब की खेप पूर्णिया की ओर जा रही है। सूचना के आलोक में कार्रवाई करते हुए सहायका अवर निरक्षक आशुतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रखंड कार्यालय के सामने सगन वाहन जांच शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि कार पर सवार तीनों तस्कर पुलिस को देखते ही कर सड़क पर कार खड़ी कर भागने लगे। जिसे जांच में तैनात पुलिस के जवानों ने खदेड़कर पकड़ा। गिरफ्तार तीनों तस्कर में 25 वर्षीय नूनू मनी पासवान है जो हनुमान नगर वार्ड नंबर 12 थाना रघुवंश नगर निव...