गाज़ियाबाद, जनवरी 1 -- लोनी। अंकुर विहार थाना क्षेत्र में बाजार जा रही युवती को कार चालक ने टक्कर मार दी। इससे युवती के पैर में चोट आई। आरोप है कि विरोध करने पर नशे में धुत कार चालक ने युवती के साथ अभद्रता की। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। अंकुर विहार थाना क्षेत्र की सालेह नगर कॉलोनी निवासी नीतू बुधवार दोपहर में घर से लोनी मार्केट जा रही थी। जब वह घर से कुछ दूर पहुंची तो एक कार चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। वह रोड पर जा गिरी और उनके पैर में चोट आ गई। विरोध करने पर नशे में धुत कार चालक ने उनके साथ अभद्रता की। सूचना पर पहुंचे परिजन ने उन्हें दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया। शिकायत करने पर कार चालक का रिश्तेदार फैसला करने का दबाव बना रहा है। मना करने पर रिश्तेदार ने धमकी दी है। एसीपी अंकुर विहार ज्ञान प्रकाश राय ने ...