मुरादाबाद, जनवरी 20 -- मैनाठेर थाना क्षेत्र के एनएच-9 हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त ब्रेजा कार में 175 किलो गौवंशीय मांस छोड़कर फरार होने वाले दो और आरोपियों को मैनाठेर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इससे पहले इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। 15 जनवरी की सुबह एनएच-9 पर एक दुर्घटनाग्रस्त ब्रेजा कार मिली थी। जांच में कार के भीतर भारी मात्रा में मांस पाया गया, जिसे पशु चिकित्सा अधिकारी ने गौवंशीय बताया। पुलिस के मुताबिक वाहन पर फर्जी नंबर प्लेट लगी थी। हादसे के बाद कार सवार घायल अवस्था में मांस और वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गए थे। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी बरेली के जाफरपुर क्षेत्र से गौवंशीय मांस लेकर दिल्ली जा रहे थे। जानकरी के अनुसार पूछताछ में अवैध मांस सप्लाई से जुड़े अन्य लोगों के नाम भी सामने आए हैं। ...