अलीगढ़, दिसम्बर 27 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। सासनीगेट थाना क्षेत्र के आगरा रोड स्थित शेखर सर्राफ मैमोरियल अस्पताल के पास गुरुवार की रात कार से कुचलकर स्कूटी सवार नगर निगम के चालक की मौत हो गई। वह पिता से मिलकर घर पड़ियावली लौट रहा था। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में लिया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पला साहिबाबाद निवासी श्यौराज सिंह (40) पुत्र राजूराज नगर निगम में संविदा पर चालक था। वर्तमान में परिवार संग गांव पड़ियावली में रह रहा था। परिवार तीन बच्चे व पत्नी है। परिजनों के अनुसार गुरुवार को वह माता-पिता के पास घूमने आया था। यहां से स्कूटी पर रात को घर वापस लौट रहा था। रास्ते में आगरा रोड स्थित अस्पताल के पास पहंुचते ही कार ने स्कूटी में टक्कर मार दी। श्यौराज स्कूटी से सड़क पर गिर गया और...