अलीगढ़, जनवरी 23 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के एएमयू के सेंचुरी गेट के पास शुक्रवार को कार ने मोपेड से सवार विद्युत कर्मी को रौंद दिया। हादसे में उनकी मौत हो गई। मौका मिलते ही आरोपी चालक कार लेकर फरार हो गया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। नगला पटवारी निवासी अब्दुल मजीद (55) विद्युत कर्मी थे। वर्तमान में उनकी तैनाती गांधीपार्क फीडर पर थी। रोजाना की तरह शुक्रवार की सुबह वह मोपेड से फीडर पर जा रहे थे। रास्ते में एएमयू के सेंचुरी गेट के पास पहंुचते ही गलत साइड से आ रही कार ने मोपेड में टक्कर मार दी। अब्दुल मजीद मोपेड से सड़क पर गिर गए। सिर पर हेलमेट न होने पर गंभीर चोट आ गई। कुछ ही देर में वह अचेत हो गए। परिजनों ने उन्हें मेडिकल कालेज में भर्ती कराया,उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। मौत की ख...