उन्नाव, जुलाई 15 -- नवई, संवाददाता। अजगैन कोतवाली क्षेत्र के लखनापुर गांव स्थित दो घरों से कार सवार चोर रविवार रात मवेशी समेत जेवर व नगदी चुरा ले गए। पीड़ितों ने गांव के ही एक युवक पर चोरी में शामिल होने के आरोप लगाते हुए पुलिस में तहरीर दी हैं। पुलिस घटना की जांच कर रही है। अजगैन कोतवाली क्षेत्र के लखनापुर गांव के रहने वाले सर्वेश रावत की पत्नी सरोज के घर के पास रविवार रात कार सवार चार अज्ञात लोग पहुंचे। उन्होंने 18 हजार रुपये व सोने के टॉप्स, चांदी की पायल समेत बरामदे में बंधी बकरी चोरी कर ले गए। इसी गांव निवासी राम आसरे की पत्नी कमला ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि चोर उसके घर के बाहर बंधे दो बकरे चोरी कर ले गए हैं। दोनों ने गांव के ही एक युवक की मिलीभगत से चोरी होने का आरोप लगाया है। घटना का पूरा वीडियो घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे मे...