सुल्तानपुर, दिसम्बर 26 -- भदैया, संवाददाता। कोतवाली देहात क्षेत्र में बुधवार की भोर बकरी चोरी की एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां कार से आए बदमाशों ने खुद को घिरता देख असलहा निकाल लिया और बकरी मालिक परिवार को बंधक बनाकर पांच बकरियां लूट कर फरार हो गए। हैरानी की बात यह रही कि घटना स्थल के बगल ही कमरे में थाने के दो सिपाही रहते हैं, इसके बावजूद चोर बेखौफ वारदात को अंजाम देकर निकल गए। कोतवाली देहात के अभियाकलां गांव निवासी अरविंद कुमार धोबी उर्फ मल्हू धोबी पुत्र दयाराम के घर के अंदर बुधवार रात छह बकरियां बंधी थीं। भोर करीब पांच बजे खटपट की आवाज सुनकर अरविंद व उनके परिजन जागे तो देखा कि तीन लोग बकरियां खोलकर ले जा रहे हैं। घर के बाहर धानी रंग की मारुति कार खड़ी थी। अरविंद ने जब दौड़कर बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो एक बदमाश ने उन पर असलहा ...