पूर्णिया, अक्टूबर 11 -- पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता। पूर्णिया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डिमिया छतरजान पंचायत के बिलरिया गांव में एक कार सवार तीन युवक लड़की का अपहरण करने के उद्देश्य से गांव पहुंचे थे। लेकिन ग्रामीणों की सतर्कता से तीनों युवक को पकड़ लिया। गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर पिटाई की और फिर पुलिस को सौंप दिया। सूचना पर पहुंची मुफस्सिल पुलिस ने कार की तलाशी ली, जिसमें से 500 एमएल विदेशी शराब बरामद की गई। इसके बाद पुलिस ने कार को जब्त करते हुए तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवकों की पहचान अजीत कुमार यादव पिता स्व. जयनारायण यादव, देवा पासवान पिता राजेश पासवान, एवं राजू कुमार पिता ओम प्रकाश राम तीनों निवासी रौतारा, थाना रौतारा, जिला कटिहार के रूप में हुई है। पीड़ित द्वारा थाने में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में बताया गय...