हाजीपुर, अगस्त 28 -- लालगंज। संवाद सूत्र लालगंज जतकौली मुख्य मार्ग के पुरखौली चट्टी के नजदीक ऑल्टो कार सवार व्यक्ति पर अज्ञात अपराधियों के द्वारा किए गए फायरिंग के मामले में कार सवार ने लालगंज थाना को आवेदन देकर अपराधियों के गिरफ्तारी की मांग की हैं। मिली जानकारी के अनुसार लालगंज थाना क्षेत्र के अताउल्लपुर मिल्की निवासी मेराज अंसारी ने लालगंज थाना पर आवेदन देते हुए बताया कि वह मंगलवार की देर शाम अपने घर से गोपालपुर जा रहा था। इसी बीच पुरखौली चट्टी के नजदीक अज्ञात अपराधियों के द्वारा उसके ऑल्टो कार पर फायरिंग की गई। हालांकि फायरिंग की घटना में वह बाल बाल बच गया। गोली ऑल्टो कार से लगकर निकल गया। इसके बाद घटनास्थल से ही पीड़ित के द्वारा डायल 112 की पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। जहां घटनास्थल पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने लालगंज थाना पर लिखित...