बिजनौर, अगस्त 26 -- कस्बे के मोहल्ला मिलकियान में सोमवार की शाम उस समय हड़कंप मच गया जब रास्ते में खड़ी बाइक हटाने को कहने पर विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट तक पहुंच गया। आरोप है कि हमलावरों ने कार सवार युवक पर लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से हमला कर दिया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आ गई। मोहल्ला मिलकियान निवासी जीशान अपनी कार से घर लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में कलवा की बाइक खड़ी थी। जीशान ने बाइक हटाने को कहा तो इसी बात को लेकर गुलफाम, अरबाज़, अयान पुत्रगण कलवा व सेबा पुत्री कलवा निवासी मोहल्ला मिलकियान गाली-गलौज पर उतर आए। आरोपियों ने हाथों में लाठी-डंडे व लोहे की रॉड लेकर आते ही जीशान की कार पर हमला बोल दिया और कार के शीशे तोड़ दिए। इसके बाद जीशान के साथ जमकर मारपीट की गई, जिसमें उसके सिर में गहरी चोट आई। शोर सुनकर जीशान का भाई फ...