मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 23 -- चचेरे भाई के साथ कार से बुआ के घर जा रहे युवक पर तीन चार युवकों ने चाकू से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। हमलावरों के विरूद्व रिपोर्ट दर्ज कराने को पीडित दिन से चक्कर काट रहे हैं लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। सरधना थाना क्षेत्र के गांव दौलतपुर निवासी सक्षम पाल पुत्र जसबीर सिंह तीन दिन पूर्व अपने चचेरे भाई गगनपाल के साथ कार से शेखपुरा में रहने वाली अपनी बुआ के पास आया था। बुआ के गांव पहुंचते ही तीन चार युवक बाइक लेकर अचानक कार के सामने आ गएं। इसी बात को लेकर कार व बाइक सवार युवकों में विवाद हो गया। विवाद को मौके पर मोजूद कुछ लोगों ने निपटा दिया। आरोप है कि कुछ देर बाद दोनों भाई कार को खडी कर बुआ के घर जा रहे थे इसी दौरान उन्ही बाइक सवार युवकों ने स...