रुद्रपुर, जनवरी 10 -- किच्छा, संवाददाता। मामूली कहासुनी में बाइक सवारों ने कार सवार दो युवकों पर हमला कर दिया। इस घटना में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। नसरीन पत्नी रिजवान निवासी सिरोली कलां वार्ड 20 ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि सात जनवरी सायं साढ़े सात बजे पंजाबी मोहल्ला बड़ी टंकी के सामने उसका भाई सहबाज पुत्र इदरीस और फराज पुत्र रिजवान निवासी सिरोली कलां वार्ड 20 अपनी कार से घर आ रहे थे। इस दौरान उनकी अन्य कार सवार व्यक्ति से कहासुनी हो गई। जिसके बाद कार सवार व्यक्ति ने चार-पांच बाइकों पर सवार 10- 15 लोगों को मौके पर बुला लिया। उन्होंने आते ही सहबाज और फराज को कड़े, पंच और लोहे की रॉड से पीटना शुरू कर दिया। इस घटना में सहबाज और फराज गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके कारण उनहें हायर...