हापुड़, दिसम्बर 25 -- बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव मुबारिकपुर निवासी एक दूधिया से कार सवार चार युवकों ने हथियारों के बल पर 35 हजार रुपये और मोबाइल फोन लूट लिया। विरोध करने पर आरोपियों ने सरियों और लाठी-डंडों से दूधिया को अधमरा भी कर दिया। गंभीर हालत में युवक को नगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित के चाचा ने दो नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव मुबारिकपुर निवासी महावीर सिंह ने बताया कि बीती 20 दिसंबर की शाम साढ़े छह बजे उनका भीतजा दीपक गांव से कुचेसर रोड चौपला पर दूध की सप्लाई करने के लिए गया था। जब दीपक शकरपुर वाली चकरोड़ के सामने स्थित एक खेत के पास पहुंचा तो पहले से घात लगाकर बैठे कार सवार चार युवकों ने उसका रास्ता रोक लिया। इससे पहले कि दीपक कुछ ...