मेरठ, जुलाई 11 -- डिफेंस एनक्लेव में स्कूटी से कोचिंग करने जा रहे एक छात्र को कार सवार ने टक्कर मार दी। इंस्पेक्टर कंकरखेड़ा विनय कुमार सिंह ने बताया कि ड्रीम सिटी कालोनी निवासी निधि भारद्वाज पत्नी अमित कुमार भारद्वाज की तहरीर पर केस दर्ज हुआ है। अमित कुमार भारद्वाज भारतीय सेना में कार्यरत हैं। निधि भारद्वाज का बेटा नौ जुलाई दोपहर को स्कूटी पर सवार होकर डिफेंस एनक्लेव में कोचिंग पढ़ने जा रहा था। डीसी एंक्लेव के सामने तेज रफ्तार कार ने स्कूटी में टक्कर मार दी जिससे छात्र चोटिल हो गया। मौका पाकर कार चालक फरार हो गया। इंस्पेक्टर ने कहा कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी जा रही है। कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर चालक पकड़ा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...