बहराइच, जून 11 -- जरवलरोड, संवाददाता। कार में टक्कर के बाद हुए विवाद मे कार सवार दबंगों ने महिला प्रधान व उसके पति को जमकर पीट दिया। गंभीर रूप से घायल प्रधान की तहरीर पर पुलिस जांच में जुटी है। बुधवार शाम करीब 5.30 बजे जरवलरोड के ग्राम पंचायत उपधी की महिला प्रधान शाहीन फातिमा खान के पति अब्बास खां अपने रिश्तेदार मीर गंज के प्रधान असलम खान पुत्र हबीब के साथ जरवलरोड थाने पर आवश्यक कार्य से गए थे। अपनी निजी कार से लौटते समय लखनऊ बहराइच मार्ग कुड़वा ओवर ब्रिज करमुल्लापुर मोड़ पर सामने से आ रही कार से प्रधान की कार से टक्कर हो गई। आरोप है दूसरी गाड़ी में सवार 5 हमला वरों ने दोनों को गाड़ी से नीचे उतार बुरी तरह से मारना शुरू कर दिया। इस घटना में गाड़ी चला रहे हैं प्रधान प्रतिनिधि अब्बास खान के सिर में गंभीर चोट आई है जबकि मीरगंज प्रधान मीरगंज अ...