मथुरा, मई 27 -- थाना जमुनापार के अंतर्गत लक्ष्मीनगर चौराह के समीप काम से जा रहे युवक को कार सवार युवकों ने लाठी-डंडों से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस पीड़ित की तहरीर पर नामजदों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। सोमवार को वसीम निवासी प्रकाश नगर, कोतवाली ने थाना जमुनापार में तहरीर दी। इसमें आरोप लगाया कि उसके उसके बडे भाई नदीम मशरूम ट्रेडिंग का काम करते हैं। रविवार रात करीब पौने दस बजे भाई मौसिन व तैयब बडे भाई नदीम के काम से कार लेकर मथुरा से मामा ढाबा यमुना एक्स्प्रेस वे पर जा रहे थे। लक्ष्मी नगर चौराहा से थोडा आगे दो कार सवार युवकों ने उन्हें रोक लिया। कार सवारों ने मौसिम से कहा कि कार को आगे लेकर जाना है तो दस हजार रुपये देने होंगे। भाई ने इसका विरोध किया तो कार से उतरे विष्णु चौधरी, सौरभ पंडित, मनु, चौधरी, विनी...