गाज़ियाबाद, सितम्बर 13 -- मोदीनगर। मोदीनगर निवासी नाजिम ने बताया कि ट्रक में सामान लेकर नोएडा जा रहे थे। दिल्ली-मेरठ मार्ग पर राज चौपले से आगे पहुंचा तो अचानक कार से टक्कर हो गई। इस बात को लेकर विवाद हो गया। कार सवारों ने नाजिम के साथ मारपीट कर दी। मारपीट के चलते दिल्ली-मेरठ मार्ग पर जाम जैसी स्थिति बन गई और वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...