फिरोजाबाद, दिसम्बर 31 -- शिकोहाबाद। रेलवे स्टेशन रोड पर सोमवार रात गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना से स्टेशन रोड पर अफरा तफरी मच गई। फायरिंग, पथराव की सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर आरोपी भाग गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आकाश यादव पुत्र नीरज यादव सागर कोलोनी स्टेशन रोड पर सिरसागंज के पूर्व विधायक के पेट्रोल पम्प के सामने जिम चलाता है। सोमवार की रात 2 बजकर 45 मिनट पर अभिशेष पुत्र विजय किशोर निवासी बिहारी धाम कलोनी पुष्पांजलि वाटिकन सिटी शमसाबाद आगरा अपने साथियों के साथ कार से आया और जिम पर आते ही ताबड़तोड़ फायरिंग कर पथराव कर दिया। पथराव, फायरिंग की घटना से स्टेशन रोड पर अफरा तफरी मच गई। राहगीर जहां के तहां रुक गए। सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर आ...