बांदा, जनवरी 23 -- बांदा। संवाददाता शहर के अतर्रा रोड स्थित एक कार केयर सेंटर में शार्ट सर्किट से आग लग गई। इससे तीन चार पाहिया वाहन सहित दुकान का सभी सामान व कुछ दस्तावेज जल गए। दमकल ने आग पर काबू पाया है। शहर के अतर्रा रोड पर महावीरन मंदिर के पास अथर्व कार केयर सेंटर है। गुरुवार शाम को शार्ट सर्किट से आग लगने से भयावह रूपधारण कर लिया तब लोगों को जानकारी हो सकी। राहगीरों ने प्रोपराइटर शिवम सिंह को सूचना दी। उन्होंने दमकल विभाग को घटना की सूचना दी। इस दौरान आग की लपटें तेज होती गई। पीड़ित शिवम का कहना है कि शार्ट सर्किट से आग लगी है। जिसमें करीब 35 लाख रुपये अधिक का नुकसान बताया गया है। आग लगने से चार पहिया गाड़ियां, बाइक, व दुकान में रखे कंप्यूटर, प्रिंटर, टीवी सहित अन्य सामान, भवन आदि का भारी नुकसान हुआ है। पीड़ित ने प्रशासन से मदद गुहा...