चंदौली, जनवरी 9 -- चंदौली, संवाददाता। सदर कोतवाली पुलिस ने विकास भवन पुलिया के पास चेकिंग के दौरान कटसिला स्थित एक कार शो रूम से चोरी करने वाले एक बाल आपचारी सहित तीन चोरों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से चोरी के 17 हजार नगद भी बरामद किया। पुलिस ने पकड़े गए चोरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। कोतवाली क्षेत्र स्थित कटसिला गांव के समीप नेशनल हाईवे के किनारे चोरों ने विगत दिनों एक कार के शो रूम में घुसकर काउंटर में रखे 50 हजार रुपये नगद पर हाथ फेर दिया था। चोरी की पूरी घटना सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गया थी। वहीं शो रूम प्रबंधक अरविंद सिंह ने चोरी से संबंधित तहरीर दी थी। इसके अलावा नगर में बीते दिनों एक अन्य चोरी की घटना के बाद पुलिस महकमें पर सवाल उठने लगे थे। इसपर एसपी आदित्य लांग्हे ने अपराध पर अंकुश लगाने के सा...