बाराबंकी, जनवरी 13 -- दरियाबाद। क्षेत्र के कस्बा चौकी के बारिनबाग मार्ग पर दो युवकों को कार व बाइक से पहुंचे युवकों ने पीट दिया। खेत में काम कर रहे पंकज रावत (30) पुत्र लाला रावत निवासी पहरुपुर व सूरज यादव (28) पुत्र सियाराम यादव भेंदुवा ब्राह्मण थाना राम सनेही घाट की पिटाई के बाद भीड़ जमा हो गई। घायल सूरज यादव ने बताया कि उनके बड़े भाई से सोमवार को बैंक खाते की ओटीपी मांगने कुछ लोग आए थे। जिस पर कहासुनी हुई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...