रांची, दिसम्बर 27 -- तोरपा, प्रतिनिधि। खूंटी सिमडेगा मुख्य पथ पर तोरपा थाना क्षेत्र के दियांकेल मोड़ के समीप शनिवार को एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। टेलर और आर्टिगा कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें कार का एक हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि कार में सवार तीन बच्चे समेत छह लोग बाल-बाल बच गए। किसी को भी खरोंच तक नहीं आई। जानकारी के अनुसार रांची के सोलंकी निवासी शंकर टोप्पो अपने परिवार के साथ कार से पिकनिक मनाने पांडु पुडिंग जा रहे थे। इसी क्रम में दियांकेल मोड़ के समीप विपरीत दिशा से आ रहे ट्रेलर ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार का एक हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने घटना के बाद टेलर और कार को जब्त कर थाना ले गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...