कानपुर, जनवरी 23 -- कानपुर दक्षिण, संवाददाता। मछरिया में घर आए मामा की कार लेकर निकले एक किशोर ने रिक्शा, बाइक और फिर सातवीं के छात्र को जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद कुम्हार के घर के बाहर रखे हुए बर्तनों में कार सहित जा घुसा। पड़ोसी जुटे तो कार में बैठे किशोर के दो साथी भाग निकले जबकि किशोर को पकड़ लिया। उधर, घायल छात्र को परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस ने कार को कब्जे में लिया है। मछरिया यू ब्लाक निवासी आलोक कुमार प्रजापति ने बताया कि वह प्लंबर हैं, साथ ही मिट्टी के बर्तन भी बनाते हैं। परिवार में पत्नी वंदना, 13 वर्षीय बेटा ऋषभ और बेटी ईशा हैं। ऋषभ क्षेत्र के ही एक स्कूल में सातवीं का छात्र है। वंदना के मुताबिक बेटा स्कूल जाने के लिए घर से निकला था, तभी तेज रफ्तार कार ने गली के बाहर खड़े श्रीनाथ के साइकिल रिक्शा औ...