नई दिल्ली, सितम्बर 13 -- नई दिल्ली, का. सं.। द्वारका जिला पुलिस ने कार लूट के एक मामले को महज छह घंटे में सुलझाते हुए अमन उर्फ राज्जी गैंग के चार नाबालिगों को पकड़ा है। पुलिस ने उनके कब्जे से लूटी गई कार, मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड बरामद किया है। पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि कार लूटने के बाद वे पहले शास्त्री पार्क अपनी प्रेमिका से मिलने गए। फिर कालका माता मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे। आरोपियों ने अपने गिरोह में मशहूर होने के लिए कार के अंदर वीडियो बनाकर वायरल भी किया। इसमें आरोपियों ने कहा कि उन सबने मिलकर गाड़ी लूटी है। पकड़े गए चारों नाबालिग पालम क्षेत्र के रहने वाले हैं। पुलिस के मुताबिक, 11 सितंबर की रात करीब दस बजे द्वारका साउथ थाने को लूट की पीसीआर कॉल मिली। कॉलर ने बताया कि वह टैक्सी चालक है। चार ...