बस्ती, जुलाई 10 -- बस्ती। दुबौलिया थानाक्षेत्र जैतापुर गांव के मोड़ पर अयोध्या से दर्शन कर वापस लौट रही कार में जैतापुर गांव के मोड़ पर अचानक आग लग गई। चालक दुर्गेश सिंह निवासी विजयपुर थाना दुबौलिया अपनी गाड़ी से अयोध्या दर्शन कर वापस लौट रहे थे। चालक दुर्गेश ने बताया कि जैसे ही गांव पहुंचने के लिए जैतापुर पहुंचा था। तभी गाड़ी में काफी गर्मी महसूस हुई। जैसे रोक कर देखने प्रयास किया, तब तक इंजन से धुंआ निकलने लगा थोड़ी देर में कार धू-धू कर जलने लगी। चालक ने 112 तथा फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर बिग्रेड ने आग बुझाई। लेकिन तब तक जल कर पूरी तरह राख हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...