बदायूं, जनवरी 24 -- बदायूं, संवाददाता। कादरचौक के ललुआ नगला से साढ़ू के घर से बाइक से वापस लौट रहे राजमिस्त्री सड़क हादसे का शिकार हो गये। उसके बाद राजमित्री कार फंस गया। जिसके कार चालक साढ़े तीन किलोमीटर तक सड़क पर घिसटता रहा। शहर के लालपुल तिराहे तक लेकर आ गया। यहां पीछे चल रहे कार सवार ने उसे ओवरटेक करके चालक को इसकी जानकारी दी। इसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई और पुलिस को सूचना दी गई। इस दौरान लालपुल तिराहे पर पौन घंटा जाम लग रहा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। चालक को शव किस स्थान से कार में फंसा, इसकी जानकारी नहीं है। मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के लालपुल का है। शहर की कृषि विभाग कॉलोनी निवासी परवेंद्र प्रताप सिंह पुत्र संजय सिंह कादरचौक थाना क्षेत्र के असरसी गांव में खाद-बीज की दुकान चलाते हैं। शुक्रवार शाम वह दुका...