फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 19 -- फर्रुखाबाद। इटावा-बरेली हाईवे पर मसेनी चौराहे के नजदीक सोमवार को एक सड़क हादसा हो गया। पांचालघाट की ओर से तेज गति में आ रही एक बाइक आगे चल रही कार में पीछे से जा घुसी। बताया गया कि कार चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी, जिससे बाइक सवार संभल नहीं पाया और टक्कर हो गई। हादसे में कार का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, हालांकि किसी को गंभीर चोट नहीं आई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। इसके बाद दोनों लोग यहां से चले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...