हल्द्वानी, दिसम्बर 19 -- कालाढूंगी, संवाददाता। कोटाबाग के ग्राम पतलिया गाजा में शुक्रवार दोपहर एक कार पर फायरिंग की सूचना से हड़कंप मच गया। सोशल मीडिया में यह खबर आग की तरह फैल गई। हालांकि पुलिस फायरिंग की घटना से इनकार कर रही है। पुलिस ने मामले में क्षतिग्रस्त कार को कब्जे में लेकर एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। मामला रुपयों के लेनदेन का बताया जा रहा है। एसएसआई पंकज जोशी ने बताया कि शुक्रवार दोपहर पुलिस को पतलिया गाजा में खड़ी हुंडई कार पर फायरिंग की सूचना मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया। मौके से 12 बोर के एक कारतूस का खोखा मिला। फॉरेंसिक टीम की जांच में खोखा पुराना निकला। पुलिस के अनुसार, प्रथमदृष्टया फायरिंग जैसी कोई घटना नहीं हुई। कार को ईट, पत्थर से क्षतिग्रस्त किया गया है। उन्होंने...