बाराबंकी, दिसम्बर 28 -- मसौली। क्षेत्र के टोल प्लाजा के निकट ट्रक चालक ने कार में टक्कर मार दी। ट्रक चालक को जब रोकने का प्रयास किया तो पीड़ित के ऊपर ट्रक चढ़ाने का प्रयास किया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। जनपद श्रावस्ती, कोतवाली भिन्गा के मुजेहना निवासी संजय कुमार पुत्र राजेन्द्र प्रसाद पाठक शनिवार की दोपहर अपने परिवार के साथ कार से लखनऊ जा रहे थे। मसौली थाना क्षेत्र के शहाबपुर टोल प्लाजा के करीब कार को खड़ी करके रुक गये। इतने में सामने से एक ट्रक का चालक लापरवाही से कार की साईड से टक्कर मार दी और भागने लगा। जिस पर पीड़ित ने ट्रक को रोकने का प्रयास किया तो पीड़ित को जान से मारने की नियत से ट्रक उस पर चढ़ाने का प्रयास किया। वहां मौजूद टोल कर्मियों व अन्य लोगों ने तत्काल मौके पर पहंुचकर ट्रक को रोका। हालांकि इस बीच ट्रक चा...