अमरोहा, सितम्बर 1 -- गजरौला मार्ग पर देर रात टेंपो एवं कार की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में टेंपो सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को सीएचसी में से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। रविवार देर रात्रि कमल सिंह पुत्र कंछित निवासी झंडी थाना आदमपुर अपने बहनोई कोमिल के साथ टेंपो में सवार होकर गजरौला जा रहा था। टेंपो में और भी सवारी बैठी थी। जैसे ही टेंपो गजरौला मार्ग स्थित ग्राम मनौटा के निकट पहुंचा तो गजरौला दिशा की तरफ से आ रही एक सेंट्रो कार से आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। भिड़ंत के बाद कार चालक मौके से कार लेकर फरार हो गया। भिड़ंत होने से टेंपो सवार कमल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए नगर स्थित सीएचसी में भर्ती कराया, जहां घायल की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। हादसे की सूचन...