गाज़ियाबाद, जुलाई 15 -- गाजियाबाद। बहरामपुर में रहने वाले युवक ने गौतमबुद्धनगर के दंपति पर कार बेचने का सौदा कर 1.08 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। रकम लेकर दंपती ने फोन उठाना बंद कर दिया तो पीड़ित ने क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने में केस दर्ज कराया। पुलिस का कहना है कि जांच कर आगाामी कार्रवाई की जाएगी। बहरामपुर निवासी रणधीर कुमार का कहना है कि बिसरख की रॉयल नेस्ट सोसाइटी में रहने वाली गीता गुप्ता ने उनके सामने अपनी पुरानी कार बेचने का प्रस्ताव रखा। उसने बताया था कि वह कतर में रहती है और एयरलाइन में नौकरी करती है। कार दिखाने के लिए कहने पर गीता गुप्ता ने कहा कि कार उनके जानकार के पास है। उसने उन्हें एक व्यक्ति का नंबर दिया और फोन करके कार देखने की बात कही। रणधीर के मुताबिक उन्होंने फोन किया तो उनकी बात गीता गुप्ता के पति रोहित गुप्ता से हुई।...