आगरा, जनवरी 11 -- शहर में तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला है। थाना शाहगंज क्षेत्र के कोठी मीना बाजार के पास देर रात कार ने स्कूटी सवारों को टक्कर मार दी। इस दर्दनाक सड़क हादसे में आमिर (22) की मौत हो गई। जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि आमिर पुत्र नौसाद निवासी धनोली अपनी मौसी अमीना पत्नी शकील निवासी हमीद नगर शाहगंज के घर मिलाद शरीफ के कार्यक्रम में शामिल होने आया था। पत्नी भी साथ थी। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद आमीर और मौसी का बेटा अयान हाफिज गुलाम रसूल को लोहामंडी छोड़ने स्कूटी से निकले थे। रात करीब 11:30 बजे कोठी मीना बाजार पहुंचे, तभी लोहामंडी की ओर से तेज़ रफ्तार में आ रही नीले रंग की कार ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों युवक काफी दू...