रांची, अक्टूबर 5 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। अनगड़ा-गेतलसूद मार्ग पर सिरका पिपराटांड़ के पास अज्ञात कार ने स्कूटी और साइकिल सवार को धक्का मार दिया। हादसे में साइकिल सवार मेढ़ेटुंगरी निवासी लखीराम महतो और स्कूटी सवार नामकुम बड़ाम निवासी शैलेश उरांव घायल हो गए। घटना रविवार की शाम सात बजे की है। मुखिया रोशन मुंडा और ग्रामीणों ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया यहां प्राथमिक उपचार कर गंभीर रूप से घायल लखीराम महतो को रिम्स रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...