लखीमपुरखीरी, जून 6 -- थाना फरधान क्षेत्र के गांव हुसैनापुर निवासी एक बुजुर्ग साइकिल से लालपुर बाजार सब्जी खरीदने आए थे। वापस लौटते समय कार की चपेट में आ गए। हादसे में बुजुर्ग की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना फरधान क्षेत्र के गांव हुसैनापुर निवासी 60 वर्षीय वेद प्रकाश गुरुवार की शाम साइकिल से लालपुर से सब्जी खरीद कर वापस अपने घर जा रहे थे। बताते हैं कि जैसे ही वह लालपुर स्टेडियम के आगे एक धर्मकांटे के पास पहुंचे थे। एक तेज रफ्तार कार ने उनको टक्कर मार दी। हादसे में वेद प्रकाश की मौत हो गई। वहीं कार सवार मौके से फरार बताया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...