बुलंदशहर, सितम्बर 1 -- खुर्जा शिकारपुर मार्ग रविवार की सुबह कार ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार चार लोग मामूली रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को निजी अस्पताल में उपचार कराया। खुर्जा के मुरारी नगर निवासी उधम सर्वेश, सुरेश और बलजीत बाइक से रविवार की सुबह शिकारपुर रोड पर अपने किसी कार्य से जा रहे थे। जैसे ही वह सेमड़ा नहर के निकट पहुंचे तभी पीछे से तेज गति से आ रही कार ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से चारों बाइक सवार मामूली रूप से घायल हो गए। घटना स्थल पर भीड़ एकत्रित हो गई। स्थानीय लोगों ने घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...