मुजफ्फर नगर, जनवरी 16 -- बिजली घर के निकट भोपा निवासी अंकित शाम के समय कार में सवार होकर जा रहा था। तेज रफ्तार कार ने हाईवे के निकट खड़ी हुई ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी, जिससे अंकित बुरी तरह घायल हो गया। घायल हुए युवक को लोगों ने कार के शीशे तोड़कर बाहर निकाला। गांव वालों ने फोन द्वारा पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया। हादसे में कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के समय मौके पर आसपास के लोगों की भारी भीड़ भी जमा हो गई। घायल को चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर किया है। थाना प्रभारी जयवीर सिंह ने बताया कि कार को सुरक्षित स्थान पर खड़ी करवा दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...