नोएडा, जनवरी 22 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-71 अंडरपास के निकट बुधवार देर रात बैंककर्मियों की एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार सवार एक युवती की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हैं। घायलों को दिल्ली रेफर किया गया है। पुलिस ने बताया कि बुधवार रात करीब एक बजे हादसे की सूचना मिली। टीम मौके पर पहुंची तो बाबा बालकनाथ मंदिर के सामने स्कोडा कार ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ओर जाने वाली सड़क पर पलटी हुई थी। हादसे में घायल दो युवती समेत तीन लोगों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां एक युवती को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, एक युवक और एक युवती की हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों को दिल्ली के अस्पताल में रेफर किया गया है। मृतका की पहचान बरेली के कोहाड़ापीर निवासी गुल्फिशा के रूप में हुई, जबकि घायल मुर्तजा अब्बास दिल्ली और अनुष्का च...