प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 5 -- पट्टी। जौनपुर के बदलापुर तहसील स्थित सरोखन निवासी छोटू पुत्र अभय कुमार और सोनू पुत्र सोचन रविवार को कार से रिश्तेदार को छोड़ने उसके घर मंगरौरा गए थे। रिश्तेदार को छोड़कर दोनों बदलापुर लौट रहे थे। घायल अभय ने बताया कि रास्ते में करैला बाजार से आगे कार में ट्रक की टक्कर लग गई। इससे दोनों लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सीएचसी भेजा गया। जहां हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...