चंदौली, जनवरी 13 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। अलीनगर थाना क्षेत्र के राम जानकी मंदिर के समीप सोमवार को एक कार सवार पुलिसकर्मी ने कई लोगों को टक्कर मार दी। इसमें एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। टक्कर मारने के बाद कार पास ही स्थित एक मकान के दीवार से टकरा गई। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां सबका इलाज चल रहा है। अलीनगर थाने के कार्यालय में रवि कुमार सिपाही तैनात है। वह रामजानकी विद्यालय की ओर से तेज गति से कार से पहुंचा। इस दौरान कार के अनियंत्रित होने पर सड़क पर चल रहे राहगीरों को टक्कर लग गया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजवाया। प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय ने बता...