फतेहपुर, जनवरी 24 -- बिंदकी। कानपुर बांदा मार्ग में फिल्मी स्टाइल से दौडाई जा रही कार चालक ने एक के बाद चार बाइको में टक्कर मार दी। हादसे में आधा दर्जन घायल हो गए। सभी को सीएचसी बिन्दकी पहुँचाया गया, जहां से तीन घायलों को रेफर कर दिया गया। पुलिस ने कार व चालक को पकड़ लिया। चौडगरा से बिंदकी आ रही तेज रफ्तार चार कार अपनी और विपरीत दिशा में जाकर बाइक और स्कूटी को निशाना बनाया। ललौली चौराहा के पास हुए हादसे से लोगों की जुटी भीड़ और पुलिस के बीच कार सवार पकड़ा गया। हादसे में शुभम उर्फ शानू त्रिपाठी पुत्र भास्कर त्रिपाठी गंभीर घायल हो गए। जिसके पैर में दो फ्रैक्चर आए, बता दे कि युवक का जनेऊ था और लड्डू लेकर घर लौटते वक्त हादसे का शिकार हो गया। उनके साथ बैठा भाजपा मंडल अध्यक्ष पूरन सिंह का भतीजा शशांक सिंह भी घायल हो गया। वहीं स्कूटी सवार रामू न...